दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

Rampur News: दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के लिए अब सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकेंगे. लाभ पाने के लिए चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति का प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है.

दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी घर बैठे कर सकेंगे आवेदन
अंजू प्रजापति/रामपुरः उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों के लिए बड़ी खुश खबरी है. दिव्यांगो को कृत्रिम अंग और उपकरण पाने के लिए अब किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी. शासन ने उन्हें राहत देने के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था शुरू की है. वह इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.आनलाइन आवेदन प्राप्त करने के बाद ब्लाक व जिला स्तर पर सत्यापन कराकर पात्र पाए जाने वाले आवेदकों का नाम लाभार्थियों की सूची में शामिल कर उन्हें जरूरी उपकरणों से लाभान्वित किया जाएगा. जनसेवा केंद्र से करें ऑनलाइन आवेदन कृत्रिम अंग और उपकरण लेने के लिए ब्लाक कार्यालय या जिला स्तर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जाकर कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती थी, जो उनके लिए शारीरिक व आर्थिक रूप से कष्टकारी होता था. शासन की इस व्यवस्था से उन्हें काफी राहत मिलेगी. दिव्यांग घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल या फिर नजदीकी किसी भी सहज जनसेवा केंद्र पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिव्यांगजन डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवर डॉट इन पोर्टल तैयार किया गया है. इस पर आवेदनकर्ताओं को दिव्यंग्यता को दर्शाती रंगीन फ़ोटो, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और उपकरण के लिए चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति का प्रमाण पत्र लगाना होगा. घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें दिव्यांगजन वहीं, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कल्याण अधिकारी मोहम्मद जीशान मालिक ने कहा कि अब जिले में कृत्रिम सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा आवेदन ऑफलाइन न लेकर ऑनलाइन लिए जाएंगे, दिव्यांगजन को उपकरणों के लिए अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठकर या किसी जनसेवा केंद्र से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed