खूनी तेंदुए की दहशत खतरनाक अटैक से कांपे लोग वन विभाग ने बनाया प्लान
खूनी तेंदुए की दहशत खतरनाक अटैक से कांपे लोग वन विभाग ने बनाया प्लान
Baghpat Leopard Attack News: बागपत में इन दिनों तेंदुए की दहशत देखने तो मिल रही है. लोग बहुत परेशान हैं. वन विभाग की टीम ने भी जंगल में डेरा डाल दिया है.
बागपत: यूपी के कई हिस्सों में जंगली जानवरों की दहशत देखने को मिल रही है. भेड़िए और बाघ के बाद तेंदुए का भी कहर शुरू हो गया है. बागपत में खूनी पंजे की दहशत से किसान समूह में काम करने के लिए खेतों में जा रहे हैं. लगातार किसानों को तेंदुआ खेतों में नजर आ रहा हैं और एक किसान पर तेंदुआ हमला भी कर चुका है. दर्जनों जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. तेंदुए की दस्तक से वन विभाग की टीम ने जंगल में डेरा डाल दिया है और लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
तेंदुए के वार से लोग हैरान
बागपत जिला मुख्यालय से 40 से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव नीरपुर के जंगल में लगातार किसानों को तेंदुआ दिख रहा है और किसानों में भय का माहौल है. वहीं, निरपुडा गांव के किसान ब्रजवीर पर हमला कर चुका है और ब्रजवीर ने लाठी से तेंदुए पर वार किया. तेंदुआ वहां से भाग गया. किसी तरह किसान ने गन्ने के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं, लगातार तेंदुआ जंगली जानवरों को अपना निवाला बन रहे हैं.
वन विभाग की टीम ने दिए निर्देश
किसान की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने नीरपुर गांव के जंगल में डेरा डाल दिया है और लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तेंदुआ अभी भी वन विभाग की टीम की पकड़ से बाहर है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बढ़ाने और समूह बनाकर खेतों में काम करने जाने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः बाघ की दहशत से लोग परेशान, इस गांव के खेत में दिखे पैरों के निशान, पकड़ने की प्रक्रिया जारी
समूह बनाकर बाहर निकलने का दिया निर्देश
वन रक्षक संजीव कुमार ने लोगों से जंगल में समूह बनाकर जाने की अपील की. कहा कि बच्चों को खेतों में न जाने दें. रात्रि में अगर खेत में जाएं तो हाथ में डंडे और टॉर्च लेकर जाएं. तेंदुआ किसी भी व्यक्ति को कहीं भी नजर आता है, तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दें और लोग लापरवाही ना करें.
Tags: Baghpat news, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed