मुरादाबाद में यहां बनकर तैयार हुआ पार्क जानिए कब होगा ओपन

मुरादाबाद शहर के लोगों के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क घूमने के लिए नया ठिकाना बनने वाला है.  एमडीए के वीसी शैलेष कुमार ने बताया कि पार्क का काम पूरा हो गया है. इसकी देखभाल और संचालन के लिए विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है. सितंबर से इसे शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस पार्क को 4.5 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया है.

मुरादाबाद में यहां बनकर तैयार हुआ पार्क जानिए कब होगा ओपन
मुरादाबाद. शहर के लोगों के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क सितंबर से घूमने के लिए नया ठिकाना बनने वाला है. इस आशियाने के पुराने आम के बाग को एमडीए ने नया रूप दे दिया है. पार्क में पुराने आम के पेड़ को संरक्षण देने के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी. यहां योग करने की जगह, सैर के लिए पाथ वे और ओपन जिम भी है. यहां विभिन्न प्रजाति के पौधे है, जो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के साथ प्रकृति के नजदीक भी लाएगा. 4.5 करोड़ की लगात से पार्क को किया गया है तैयार आशियाना कालोनी बसाने के लिए एमडीए ने लगभग दो दशक पूर्व भूमि अधिग्रहण किया था. इसमें आम का बाग भी शामिल था. कालोनी की योजना बनाने के दौरान आम के बाग नहीं काटने का निर्णय लिया गया था. इस भूमि के पेड़ों को संरक्षित करते चहारदीवारी करा दी गई. अब एमडीए ने सुंदर पार्क के रूप में विकसित कर दिया है. इसमें एमडीए की ओर से 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पार्क में करीब 200 आम के पेड़ लगे हुए हैं. अब यहां लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें एंट्री गेट को भव्य  बनाया गया है. इसमें वाहन पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. पार्क के चारों और पक्का इंटरलॉकिंग वॉकिंग पथ बनाया है. जिसपर लोग सुबह-शाम टहल सकते हैं. बच्चों के लिए इसमें खास योजना के तहत खेल क्षेत्र बनाकर उसमें आकर्षक झूले लगाए गए हैं. पार्क में हर तरह की सुविधा का रखा गया है ख्याल पार्क को फव्वारे, जलीय संरचनाओं तथा सुंदर फीचर्स के साथ सजाया गया है. इसमें योग करने वाले लोगों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. बच्चों के लिए खेल का मैदान है. सैलानियों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, ताकि लोग पार्क की यादों को अपने कैमरे में कैद कर सकें. इसके साथ ही जनसुविधा के लिए दो टायलेट कांप्लेक्स बनाए गए हैं. साथ ही संपूर्ण पार्क को फूलों व मखमली घास से सजाया गया है. रोशनी के लिए विभिन्न प्रकार की लाइट की व्यवस्था की गई है. लोगों की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष गार्ड की तैनाती की जाएगी. एमडीए के वीसी शैलेष कुमार ने बताया कि पार्क का काम पूरा हो गया है. इसकी देखभाल और संचालन के लिए विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है. सितंबर से इसे शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस पार्क को 4.5 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया है और पुस्तकालय भी बनवाया जाएगा. Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed