कोहरे और ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता आलू–टमाटर में झुलसा रोग फैलने का खतरा देखें वीडियो!

नागौर में लगातार बढ़ती ठंड, घना कोहरा और सूरज की रोशनी की कमी के कारण आलू व टमाटर की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट्स के अनुसार समय पर रोकथाम न करने पर यह रोग 25 से 40 प्रतिशत तक उपज को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में किसानों को सतर्क रहकर बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.

कोहरे और ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता आलू–टमाटर में झुलसा रोग फैलने का खतरा देखें वीडियो!