AKTU के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट शुरू हुई ये अनोखी पहल

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जो भी स्टूडेंट ट्रेनिंग लेंगे उन्हें इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी मिलेंगे 

AKTU के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट शुरू हुई ये अनोखी पहल
लखनऊ. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन दिनों सभी क्षेत्रों में अपने पैर जमा रहा है. हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए अपने काम को नया रूप दे रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नौकरियां भी तेजी से बढ़ रही है. बदलते हुए इस माहौल को देखते हुए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग के लगातार बढ़ने पर एकेटीयू ने एक अनोखा कदम उठाया है. डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्र छात्राओं को नई उभरती तकनीकी में एक्सपर्ट बनाने पर जोर दे रही है, जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट आसानी से रोजगार पा सकें. इसको लेकर कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने आईबीएम से एमओयू किया था, जिसके तहत कंपनी अब संबद्ध संस्थानों के स्टूडेंट को निशुल्क ऑनलाइन कोर्स कराने जा रही है. कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को गूगल फाॅर्म को भरना होगा. दी जाएगी ट्रेनिंग इसके तहत एआई, डाटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग आइबीएम ऑनलाइन रूप से स्टूडेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एआई फंडामेंटल्स, फंडामेंटल्स ऑफ सस्टेनबिलिटी एंड टेक्नोलाॅजी और इंट्रोडक्शन टू जेनेरेटिव एआई इन एक्शन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसी तरह डाटा साइंस में डाटा फंडामेंटल्स, ओपेन डीएस 4 ऑल और क्लावउ कम्प्यूटिंग में फंडामेंटल्स के बारे में विशेषज्ञ कोर्स करायेंगे. इस कोर्स को बीटेक सीएसई और आईटी के स्टूडेंट कर सकते हैं. डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव के अनुसार ऐसे कोर्स से स्टूडेंट को काफी फायदा होगा. रोजगार मिलेगा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जो भी स्टूडेंट ट्रेनिंग लेंगे उन्हें इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी मिलेंगे क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट की अब मांग सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा फायदा यहां के स्टूडेंट को होगा. उन्होंने बताया कि जो भी स्टूडेंट इसमें दिलचस्पी रखते हैं उन्हें फॉर्म भरना होगा, इसके बाद ही वह इससे जुड़ सकेंगे. Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed