मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : शासन की ओर से खाली पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. शासन के निर्देश के बाद मिर्जापुर जिले में 52 ग्राम पंचायतों में खाली पंचायत सहायक के पदों को भरने के लिए निर्देश दिए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूची तैयार करके अभ्यर्थियों को जुलाई माह के अंत तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. दरअसल कुछ लोग दूसरे स्थान पर चयन होने व कम मानदेय के चलते नौकरी छोड़ दिए थे. जिसके बाद से ही यह पद रिक्त थे.
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश मिले हैं. इसके लिए रिक्त गांव में मुनादी कराई गई है. इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र 15 जून से जमा किए जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है. उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है.
पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत में होगा अनुबंध
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि एक से 6 जुलाई तक आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद 7 जुलाई से 14 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट के अनुसार सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद सूची पर विचार विमर्श करके वरीयता सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी. पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत के बीच अनुबंध होगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी को 6 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा.
22 से 24 जुलाई तक मिल जाएगा नियुक्ति पत्र
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि 15 से 21 जुलाई के बीच डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम परीक्षण करके संस्तुति देगी. 22 से 24 जुलाई तक ग्राम पंचायत की ओर से पंचायत सहायक को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इससे गांव के विकास को भी रफ्तार मिलेगी.
इन गांवों में रिक्त है पद
पंचायत सहायक के लिए सोनवर्षा खुर्द, पथरखुरा, खैखरिया, चौकियां, बकियाबाद, सूखनई, डगमगपुर, पसैया, पड़री, गहिरा, दांती, चौहानपट्टी, रानीपुर, पथरौरा, फत्तेपुर, बैकुंठपुर, बसही, मसारी, सरैया, जिउती, तिवारी, कनकसराय, दुनाई, पतुलकी, लालपुर, दुबार कलां, सागरपुर, भोगांव, ओडी, ओइनवा, मुथुआ, महुवाबारी, गोरखी, गोगहरा, घरवाह, चैनपुरा, विसौराखुर्द, भुइलीखास, बारीपुर, उंटी, मटिहरा, महुगढ़ी, बरी, बंजारी कलां, बबुरा भैरो दयाल, विरौरा, महड़ौरा, खमरियाकलां, जिगना, गाजीपुर, असवा, दुगरहा, अजगना, भौरुपुर, अरंगी सरपती में पद रिक्त हैं.
Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed