अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया 10 बेड का मिनी अस्पताल

राम जन्मभूमि पथ के मुख्य गेट के पास यात्री सुविधा केंद्र तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 1000 से ज्यादा यात्री विश्राम कर सकते हैं. यहां कूलर, पंखे व पेयजल के सुविधा भी उपलब्ध है.  इसके साथ ही सेवा केंद्र में 10 बेड वाला मिनी हॉस्पिटल भी खोला गया है.

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया 10 बेड का मिनी अस्पताल
अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं और भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दर्शन के दौरान हेल्थ से संबंधित किसी बात को लेकर परेशान है तो फिर उसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने 10 बेड का मिनी अस्पताल दर्शन मार्ग स्थापित किया है. दरअसल, चिलचिलाती धूप और गर्मी से किसी राम भक्त को कोई असुविधा न हो इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है. ट्रस्ट का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जन्मभूमि पद से लेकर राम मंदिर तक अलग-अलग स्थान पर व्यवस्थाएं की गई हैं. राम जन्मभूमि पथ के मुख्य गेट के पास यात्री सुविधा केंद्र तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 1000 से ज्यादा यात्री विश्राम कर सकते हैं. यहां कूलर, पंखे व पेयजल के सुविधा भी उपलब्ध है.  इसके साथ ही सेवा केंद्र में 10 बेड वाला मिनी हॉस्पिटल भी खोला गया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले राम जन्मभूमि परिसर में दो श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ट्रस्ट ने यात्री सेवा केंद्र के सामने मिनी हॉस्पिटल का संचालन शुरू कर दिया गया है. एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि मिनी हॉस्पिटल में जनरल मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है. यहां चिकित्सकों समेत स्टॉफ की भी नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 24:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed