बड़े कमाल की है यह बॉल फेंकने पर उग आएगा पेड़ कीमत मात्र 2 रुपए
बड़े कमाल की है यह बॉल फेंकने पर उग आएगा पेड़ कीमत मात्र 2 रुपए
इन बॉल्स को यात्रा के दौरान ट्रेन, बस या कार से सड़क किनारे फेंका जा सकता है. नमी मिलने पर गोबर और मिट्टी में लिपटे बीज अंकुरित हो जाएंगे. इन सीड बॉल्स में जामुन, आम, सहजन और नीम के बीज हैं.
हरिकांत शर्मा/ आगरा: आगरा नगर निगम और लव यू जिंदगी फाउंडेशन (love you zindagi foundation) ने मिलकर गाय के गोबर से 5000 से अधिक सीड्स बॉल (seeds ball) बनाए हैं. यह अनोखे सीड्स बॉल गजब तरीके से पर्यावरण को संरक्षण करेंगे. इन सीड्स बॉल के अंदर गाय के गोबर में आम, जमुनी बरगद, पीपल के बीज डाले गए हैं. जैसे ही आप इन सीड्स बॉल को नदी, तालाब, सड़क के किनारे फेंकेंगे तो हल्की सी नमी और धूप मिलने से उसके अंदर से एक पौधा निकलेगा. इन सीड्स बॉल की क़ीमत 2 रुपये है, जो आगरा नगर निगम में बिक्री के लिये रखे गए हैं.
नगर निगम को इस साल लगाने है 1.8 लाख पौधे
नगर निगम की कान्हा गौशाला में लव यू जिंदगी के सहयोग से सीड बॉल्स तैयार करवाए गए हैं. गुरुवार से नगर निगम परिसर में स्टॉल पर यह बॉल्स बिक्री के लिए रखी गईं. पहले दिन 100 से ज्यादा बॉल्स बिक गईं. इन बॉल्स को यात्रा के दौरान ट्रेन, बस या कार से सड़क किनारे फेंका जा सकता है. नमी मिलने पर गोबर और मिट्टी में लिपटे बीज अंकुरित हो जाएंगे. इन सीड बॉल्स में जामुन, आम, सहजन और नीम के बीज हैं.
इस तरह तैयार होती हैं सीड बॉल्स
लव यू जिंदगी फाउंडेशन से जुड़े प्रंकुर जैन बताते हैं कि सीड बाल गीली मिट्टी, केचुआ खाद, गोबर खाद, धान की भूसी व सरसों की खली से तैयार होती है. सभी चीजों को मिलाकर इसे गेंद की तरह बनाकर अंदर बीज डाल दिया जाता है. फिर इसे धूप में सुखाकर रख लिया जाता है. आगरा समेत पूरे देश को पेड़ों की जरूरत है और इस मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगे. जो वातावरण को फायदा पहुंचाएं .हमने देखा है कि पिछले महीने कितनी गर्मी पड़ी थी. अंधाधुंध AC का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में केवल पेड़ एकमात्र साधन है, जो हमें पहले जैसा मौसम वापस लौटा सकते हैं.
3 हजार बॉल्स की हो चुकी बिक्री
संस्था के प्रांकुर जैन ने बताया कि 5 हजार बॉल्स पहले चरण में तैयार करवाई थीं, जिसमें से 3 हजार बॉल्स बिक चुकी हैं. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग एक बार में 10-20 बॉल्स खरीद रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed