एलन मस्क के नए नवेले लॉन्च 20 स्टारलिंक सैटेलाइट क्रैश! स्पेसएक्स बचाने दौड़ा
पूर्व में ट्विटर और अब एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक और अरबपति एलन मस्क स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के लिए दौड़भाग शुरू हो गई है. कंपनी द्वारा नए नवेले लॉन्च किए गए 20 स्टारलिंक सैटेलाइट क्रैश हो गए हैं,...
यह घटना स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के लिए एक काफी रेयर किस्म की गड़बड़ की ओर इशारा करती है. ये कंपनी की महत्वाकांक्षी स्टारलिंक इंटरनेट तारामंडल परियोजना का अहम हिस्सा है. इसी बीच बता दें कि स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ऐसा समूह है. स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, इसके चलते इंटरनेट की तेज कनेक्टिविटी देना आसान हो जाता है.
स्पेस-X की टीम फिलहाल यह पता लगा रही है कि रॉकेट के दूसरे चरण में ऐसी खराबी किन कारणों से पैदा हुई है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मूल कारण समझने के लिए टीम आज रात डाटा रिव्यू कर रही है.
Tags: Elon Musk, Space news