बारिश में मलाईदार सड़क से ग्रामीण परेशान शादियां टूटने से हो रहे हैरान

Road in Ballia: यूपी के बलिया में एक ऐसी सड़क है, जिसकी वजह से लड़के-लड़कियों की शादी पर असर पड़ रहा है. यहां बारिश के मौसम में सड़क पर इतना कचरा भर जाता है कि लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है.

बारिश में मलाईदार सड़क से ग्रामीण परेशान शादियां टूटने से हो रहे हैरान
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: यूपी के बलिया में कई सड़कें ऐसी हैं कि जिसे आप क्या कहेंगे अद्भुत, अनोखा या शानदार. यहां की सड़कें तो बेटियों की शादी भी तोड़वाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. बलिया में एक ऐसी सड़क है, जिसका असर 40 हजार की आबादी पर पड़ रही है. साथ ही यहां की सड़क की वजह से लड़के-लड़कियों की शादी पर भी असर पड़ रहा है. यहां की सड़क की वजह से हजारों की आबादी की दिनचर्या तक बदल चुकी है. इस सड़क को यहां मलाईदार सड़क के नाम से जाना जा रहा है. यहां सड़क की स्थिति सालों से बरकरार है. बरसात के मौसम में तो वाहन छोड़िए, लोगों का पैदल चलना भी मुसीबत बन जाता है. यह बलिया जिले के शिवपुर दियर नंबरी की मुख्य सड़क है.  ग्रामीणों ने बताया सड़क की दुर्दशा  राधेश्याम यादव, आनन्द विजय पाण्डेय, सोनिया देवी, संतोष चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव और शंभू नाथ तिवारी जैसे तमाम ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवपुर दियर नंबरी की मुख्य सड़क है. जिस पर लगभग 40 हजार से ज्यादा की आबादी निर्भर है. बरसात के मौसम में इस सड़क से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. इस सड़क की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बरसात आते ही बच्चों का स्कूल में आना-जाना बंद हो जाता है. कचरे से लबालब रहती है सड़क ग्रामीणों ने आगे कहा कि यह सड़क वर्तमान में अपना विकराल रूप पकड़ चुकी है. यहां किसी की तबीयत खराब हो जाने पर लोगों का अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. यहां लोग भगवान भरोसे ही अस्पताल पहुंचते हैं. यह मुसीबत एक दिन की नहीं है, ग्रामीणों ने बताया कि यहां की सड़क हमेशा ही ऐसी रहती है. गांव में नहीं लड़के देखने वाले यह सड़क लोगों के चलने लायक नहीं है, जैसा कि आप वीडियो में देख पा रहे हैं, यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है, जब बेटियों की शादी का समय आता है. इस अनोखी सड़क को देखकर ही लड़के देखने आए मेहमान भी वापस लौट जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ ही दिन पहले की घटना शर्मा परिवार की है. जहां आए बाराती सड़क की दुर्दशा के कारण मजबूरन वापस लौट गए. इस वजह से लड़की की शादी तक टूट गई. Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed