223 मीटर का एंटीना 6500 किलो वजन इसरो लॉन्च करेगा जादुई सैटेलाइट क्यों खास

इसरो 24 दिसंबर को LVM3-M6 मिशन लॉन्च करेगा. यह रॉकेट 6500 किलो वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को स्पेस में ले जाएगा. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल एंटीना लगा है. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह एनसिल और अमेरिकी कंपनी का साझा कमर्शियल मिशन है.

223 मीटर का एंटीना 6500 किलो वजन इसरो लॉन्च करेगा जादुई सैटेलाइट क्यों खास