8000 मुसहर बच्चों को भेजा स्कूल PM मोदी से मिली प्रशंसा और अब पद्मश्री अवॉर्ड
8000 मुसहर बच्चों को भेजा स्कूल PM मोदी से मिली प्रशंसा और अब पद्मश्री अवॉर्ड
Padmashri award for Bhim singh Bhavesh: केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आरा के रहने वाले भीम सिंह भवेश को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. मुसहर जाति की दुर्दशा को देश-दुनिया की नजरों में लाने वाले भीम सिंह ने मुसहर जाति के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों प्रयास किये हैं. इसके मिशन के तौर पर लेते हुए अपनी लेखनी के जरिये भी समाज में जागरूकता लाने की लगातार कोशिश करते रहे हैं.