8000 मुसहर बच्चों को भेजा स्कूल PM मोदी से मिली प्रशंसा और अब पद्मश्री अवॉर्ड
Padmashri award for Bhim singh Bhavesh: केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आरा के रहने वाले भीम सिंह भवेश को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. मुसहर जाति की दुर्दशा को देश-दुनिया की नजरों में लाने वाले भीम सिंह ने मुसहर जाति के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों प्रयास किये हैं. इसके मिशन के तौर पर लेते हुए अपनी लेखनी के जरिये भी समाज में जागरूकता लाने की लगातार कोशिश करते रहे हैं.
