Gaj Keshari Yoga : चुनाव जीतना बाएं हाथ का खेल भरी रहेगी दौलत ये ज्योतिष का सबसे पावरफुल योग
Gaj Keshari Yoga : चुनाव जीतना बाएं हाथ का खेल भरी रहेगी दौलत ये ज्योतिष का सबसे पावरफुल योग
Astro tips : ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कई ऐसे योग होते हैं, जो हमारी कुंडली के लिए वरदान हैं. ज्योतिष में पंच महापुरुष योग हैं. गज केशरी सबसे शक्तिशाली माना गया है. जिसकी कुंडली में ये योग रहता है, उसकी किस्मत बदल जाती है. आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है. कर्ज से मुक्ति मिलती है. मिर्जापुर के ज्योतिषी अखिलेश अग्रहरि बताते हैं कि अगर आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में, सप्तम भाव में या दशम भाव में चंद्रमा या गुरु के केंद्र संबंध बन रहा है तो तो बड़ा ही शुभ राजयोग बनता है. इसे गज केशरी कहते हैं. गज केशरी योग के जातक विनम्र, तेजस्वी, प्रभावशाली और गुणवान होते हैं. इस योग वाले व्यक्ति राजनीति और समाज में बड़ी सफलता हासिल करते हैं. बड़े राजनीतिक पदों तक पहुंच सकते हैं. छोटे-मोटे चुनाव आसानी से जीत लेते हैं.