मुझे भैंस का मीट बताकर थमा दिया गोमांस हाईकोर्ट में नूर मोहम्मद ने दी दलीज जज ने एक मिनट में सीधा कर दिया
मुझे भैंस का मीट बताकर थमा दिया गोमांस हाईकोर्ट में नूर मोहम्मद ने दी दलीज जज ने एक मिनट में सीधा कर दिया
Punjab Haryana News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 50 किलो गोमांस के साथ पकड़े गए नूर मोहम्मद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. आरोपी ने दावा किया था कि वह इसे भैंस का मांस समझकर लाया था, जिसे कोर्ट ने चालाकी भरी दलील करार दिया. फोरेंसिक रिपोर्ट में बीफ की पुष्टि होने के बाद जस्टिस आराधना साहनी ने कहा कि ऐसे कृत्य सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा हैं. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस पूछताछ जरूरी है.