पूर्णिया के रुपौली में जल कैदी बने लोग बाढ़ से पलायन को विवश हुए गांववाले
Bihar Flood News: बिहार के कई इलाकों की तरह ही पूर्णिया में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. रुपौली प्रखंड के आठ पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं जहां हजारों लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं करीब आधा दर्जन स्कूलों में भी दो से तीन फीट पानी भर गया है. ना तो लोगों को जाने आने का कोई साधन है और ना ही प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई राहत की व्यवस्था है.
