12वीं पास किसान ने अपनाई आधुनिक खेती सब्जी के साथ केले की सफल खेती 12 महीने में 100 कुंतल उत्पादन
12वीं पास किसान ने अपनाई आधुनिक खेती सब्जी के साथ केले की सफल खेती 12 महीने में 100 कुंतल उत्पादन
Banana cultivation: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां आज भी बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. बदलते समय में परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए सुल्तानपुर जिले के डिहवा गांव के किसान रवि कुमार वर्मा नई तकनीकों से खेती कर अच्छी कमाई कर रहे है. 12वीं तक पढ़े रवि ने सब्जी की खेती को अपना करियर चुना और अब केले की खेती भी शुरू की है. वह आईपीएम तकनीक से G9 प्रजाति के केले उगा रहे है. 12 बिस्वा जमीन में लगाए गए करीब 1500 पौधों से वह 12 महीने में लगभग 100 कुंतल उत्पादन कर रहे है. सहफसली खेती के तहत केले के साथ टमाटर भी उगा रहे है. उनकी मेहनत और तकनीक उन्हें अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बना रही है.