बेहद मेधावी थे शहीद कैप्टन आनंद 95% मार्क्स के साथ पास की थी मैट्रिक परीक्षा प्रिंस बुलाते थे लोग

Martyr Captain Anand: जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड हमले में शहीद हुए कैप्टन आनंद कुमार का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा, शहीद कैप्‍टन आनंद खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणि टोला के रहने वाले थे. कैप्टन आनंद बेहद मेधावी थे. भागलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्हों ने मैट्रिक परीक्षा में 95% अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया था.

बेहद मेधावी थे शहीद कैप्टन आनंद 95% मार्क्स के साथ पास की थी मैट्रिक परीक्षा प्रिंस बुलाते थे लोग
पटना/खगड़िया. जम्मू कश्मीर में ग्रेनेड हमले में शहीद हुए कैप्टन आनंद कुमार का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा. अपने सपूत को खोने के गम में खगड़िया का शिरोमणि गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है. सोमवार को कैप्टन आनंद के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांववालों को विश्वास नहीं हो रहा है कि 10 जुलाई को वे गांव से वापस ड्यूटी पर गए ही थे और आज ये बुरी खबर उन्हें सुनने को मिलेगी. यही नहीं दस दिन पहले गांव में गृह प्रवेश हुआ था जिसमें घर के सभी सदस्य शामिल हुए थे. अब सबकी आंखों में बस आंसू ही आंसू हैं. बता दें कि शहीद कैप्‍टन आनंद खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणि टोला के रहने वाले थे. कैप्टन आनंद लंबे समय से जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात थे. सेना की ओर से बताया गया कि सोमवार को वे सेना की गाड़ी से ड्यूटी एरिया में जा रहे थे, तभी वाहन ग्रेनेड की चपेट में आ गया. इसमें कैप्टन आनंद समेत गाड़ी में सवार एक जेसीओ सहित पांच लोग घायल हो गए. सभी को हेलिकॉप्टर से उधमपुर स्थित अस्पताल लाया गया; जहां पर इलाज के दौरान कैप्टन आनंद व जेसीओ शहीद हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन आनंद बेहद मेधावी थे. भागलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास 2012 पास की थी. उन्हों ने मैट्रिक परीक्षा में 95% अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया था. वर्ष 2014 में बोकारो के इंटर स्कूल चिन्मया से 86 % अंक से उत्तीर्ण हुए थे. इसके बाद उन्होंने 2015 में एनडीए की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर तीन वर्षों की ट्रेनिंग पूरी की और 7 दिसंबर 2019 को कैप्टन बने थे. परिवार में मां ममता देवी गृहिणी हैं, और पिता मधुकर सनगही बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. वर्तमान में वे राजगीर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हैं. शहीद आनंद के पिता पहले भागलपुर में ही रहते थे जिसके कारण आनंद की शिक्षा भागलपुर जिले से हुई थी. शहीद आनंद के छोटे भाई दिल्ली रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीण संजीव कुमार का कहना है कि गांव में सबसे काफी अच्छा व्यवहार था और वे सबसे हालचाल पूछते रहते थे. आनंद की मां का तबीयत खराब होने के कारण पटना में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Khagaria latest news, Khagaria newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 10:19 IST