राजस्थान के 2 युवकों ने आंध्रप्रदेश से पार किया सवा दो करोड़ का सोना गांव आते ही पकड़े गये
राजस्थान के 2 युवकों ने आंध्रप्रदेश से पार किया सवा दो करोड़ का सोना गांव आते ही पकड़े गये
आंध्रप्रदेश पुलिस ने राजस्थान से पकड़े सवा दो करोड़ के सोने चोरी के आरोपी: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के दो युवकों (Rajasthani youths) ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की एक फर्म से सवा दो करोड़ रुपये कीमत की सोने की ज्वेलरी (Jewelery theft) पार कर ली. बाद में छिपने के लिये झुंझुनूं स्थित अपने गांव किढवाना आ गये. लेकिन राजस्थान और आंध्रप्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में वे पकड़े गये. पढ़ें पूरी कहानी कहां और कैसी हुई ये वारदात.
हाइलाइट्सआंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से चुराई थी ज्वेलरीआरोपी वारदात के बाद महाराष्ट्र में फरारी काटते रहेराजस्थान और आंध्रप्रदेश पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. राजस्थान (Rajasthan) की झुंझुनूं जिला पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से करीब ढाई किलो सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हुये दो आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. आरोपियों को पकड़ने के लिये आंध्रप्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) की टीम बीते चार दिनों से झुंझुनूं में ही डेरा डाले हुई थी. पुलिस ने चोरी की गई पूरी की पूरी ज्वेलरी को बरामद कर लिया है. इस ज्वेलरी की कीमत सवा दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. झुंझुनूं पुलिस ने दोनों आरोपियों को आंध्रप्रदेश पुलिस को सौंप दिया है. अब वह उनसे पूछताछ करेगी.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा शहर के थाना सैकेंड टाउन में जय माताजी लॉजिस्टिक फर्म के मालिक सुनिल सैनी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था. उसने बताया था कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों भवानी सिंह (21) और राजवीर (22) को किसी दूसरी फर्म के पास पहुंचाने के लिए करीब ढाई किलो सोने की ज्वेलरी दी गई थी. लेकिन दोनों कर्मचारी ज्वेलरी संबंधित फर्म को देने के बजाय उसे लेकर गायब हो गए. ये दोनों कर्मचारी झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के किढवाना गांव के रहने वाले हैं.
झुंझुनूं और आंध्रप्रदेश पुलिस ने चलाया था संयुक्त ऑपरेशन
लिहाजा आंध्रप्रदेश पुलिस मामला दर्ज कर राजस्थान पहुंची. इससे पहले उन्होंने झुंझुनूं पुलिस को पूरी कहानी बताई. झुंझुनूं पुलिस ने सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चार दिन तक किढवाना और आसपास के इलाकों में डेरा डाले रखा. उन्होंने वहां हर मूवमेंट पर नजर रखी. इस दौरान दोनों कर्मचारी जब अपने गांव किढवाना आए तो उनको दबोच लिया गया. राजवीर के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी का एक मामला दर्ज है.
आठ जुलाई को ज्वेलरी लेकर फरार हुये थे
सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी भवानी सिंह इस फर्म में 10 महीने से और राजवीर एक महीने से काम कर रहा था. दोनों आरोपियों ने 10 दिन पहले ही गहने लेकर फरार होने की योजना बनाई थी. आठ जुलाई को योजना के तहत ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. फरारी के दौरान वे कुछ दिनों तक वे महाराष्ट्र भी छिपे रहे. बाद में किढवाना गांव आये. गांव में घर पर ज्वेलरी के पैकेट्स रखने के बाद भी वे अपनी जगह बदलते रहे. लेकिन आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए.
आरोपियों ने यह बनाई थी योजना
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने ज्वेलरी चुराने की वारदात को यही सोचकर वारदात को अंजाम दिया था कि आंध्रप्रदेश पुलिस उनके गांव तक कैसे पहुंचेगी. अगर ऐसा हुआ तो भी वह दो-चार बार आकर वापिस चली जाएगी. बाद में वे ज्वेलरी को बेचकर रुपये आधे-आधे कर लेंगे. इसलिये फरारी के दौरान उन्होंने कोई भी आभूषण बेचने की कोशिश नहीं की. इस कारण पुलिस ने पूरी ज्वेलरी बरामद कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Gold theft, Jhunjhunu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 10:12 IST