यूनिफर U-23 5 नेशन हॉकी टूर्नामेंट में भारत को सिल्वर झारखंड की बिटिया बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Jharkhand News: फाइनल मैच में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से एकमात्र गोल झारखंड के सिमडेगा जिला के रहने वाली ब्यूटी डुंगडुंग ने किया. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में झारखंड की कुल तीन खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग और महिमा टेटे शामिल थी. तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया.

यूनिफर U-23 5 नेशन हॉकी टूर्नामेंट में भारत को सिल्वर झारखंड की बिटिया बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
रांची/सिमडेगा. हॉकी के खेल में एक बार फिर झारखंड के खिलाड़ियों ने कमाल किया है. जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने यूनिफर U 23, 5 नेशन हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है. टीम की उपकप्तान झारखंड की बेटी ब्यूटी डुंगडुंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला है. ब्यूटी डुंगडुंग ने प्रतियोगिता में की 4 गोल‌ किए थे. बता दें, आयरलैंड में आयोजित यूनीफर U 23, 5 नेशन हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम का नीदरलैंड के साथ खेला गया. इस मैच में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड से चार के मुकाबले 1 गोल से पराजित होकर उपविजेता बनी. फाइनल मैच में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से एकमात्र गोल झारखंड के सिमडेगा जिला के रहने वाली ब्यूटी डुंगडुंग ने किया. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में झारखंड की कुल तीन खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग और महिमा टेटे शामिल थी. तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. इन 3 बेटियों ने झारखंड का नाम किया रौशन  प्रतियोगिता में कुल 4 गोल करने वाली झारखंड की बेटी सह जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान ब्यूटी डुंगडुंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार से नवाजा गया. ब्यूटी ने मेजबान आयरलैंड के खिलाफ एक गोल, USA के खिलाफ एक गोल, नीदरलैंड के खिलाफ लीग मैच में एक गोल और फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ फिर एक और गोल किया. वहीं झारखंड की एक और बेटी दीपिका सोरेंग ने भी प्रतियोगिता में एक गोल किया, जबकि झारखंड की तीसरी खिलाड़ी महिमा टेटे डिफेंडर के तौर पर खेल रही थी. सिमडेगा की रहने वाली हैं तीनों बेटियां बता दें, ये तीनो ही खिलाड़ी सिमडेगा जिला की रहने वाली हैं. ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड के करगागुड़ी की हैं. जबकि महिमा टेटे सदर प्रखंड के बरकीछापर की रहने वाली है. दीपिका और महिमा टेटे पहली बार भारतीय टीम में खेल रही हैं. जबकि ब्यूटी डुंगडुंग जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य हैं. जूनियर वर्ल्ड कप में भी यह भारतीय टीम से खेल चुकी है और पिछले वर्ष भी इसने चिली दौरे पर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए कुल 5 गोल कर टीम की सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनी थी. खिलाड़ियों का किया जाएगा शानदार स्वागत  इन तीनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और उप विजेता बनने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी समेत दूसरे पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि हमारे तीनों ही खिलाड़ी और भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. इन तीनों खिलाड़ियों के झारखंड आगमन पर हॉकी झारखंड की ओर से शानदार स्वागत किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India Hockey Team, Jharkhand news, Womens HockeyFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 15:20 IST