तुरंत हटा दीजिए! मणिपुर सरकार का हिंसा के बीच केंद्र को पत्र रखी बड़ी डिमांड

Manipur AFSPA: मणिपुर सीएम के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. यहां तक की 7 एमएलए को भी निशाना बनाया गया. मणिपुर में पिछले 24 घंटे में तेजी से घटनाक्रम बदल गए हैं. अब मणिपुर सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में मांग की गई है कि राज्‍य से AFSPA को हटा दिया जाए.

तुरंत हटा दीजिए! मणिपुर सरकार का हिंसा के बीच केंद्र को पत्र रखी बड़ी डिमांड
Manipur AFSPA: मणिपुर में बिगड़ते हालातों के बीच सेना और सुरक्षबालों का दावा है कि घाटी में हालात फिलहाल स्थिर हैं. अगले दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. हिंसा ग्रस्‍त जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसी बीच मणिपुर सरकार की तरफ से एक पत्र केंद्र सरकार को लिखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ये यह अपील की गई है कि मणिपुर से तुरंत आर्म फोर्स स्‍पेशल पावर एक्‍ट यानी AFSPA को पूरी तरह से हटा दिया जाए. फिलहाल AFSPA मणिपुर के कुछ हिस्‍सों में लागू है. मणिपुर सरकार की तरफ से केंद्र से राज्य के छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले AFSPA को हटाने की मांग की गई है. केंद्र ने इस सप्ताह की शुरुआत में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA को फिर से लागू कर दिया था. मैतेई नागरिक समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (COCOMI) ने 24 घंटे के भीतर कुकी उग्रवादियों पर सैन्य कार्रवाई की मांग करते हुए AFSPA को तत्काल हटाने का अनरोध किया था. मणिपुर में क्‍यों बिगड़े हालात? पिछले महीने 11 नवंबर को मणिपुर की इंफाल घाटी में एक ही परिवार के छह लोग गुमशुदा थे. हर जगह तलाशने पर भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. अब यह खबर सामने आई लापता महिला और बच्‍चों के शव असम बॉर्डर पर एक नदी से बरामद किए गए हैं. जैसे ही इसकी सूचना मैतेई समुदाय के लोगों को मिली तो भीड़ बेकाबू हो गई. उन्‍होंने ना सिर्फ चीफ मिनिस्‍टर के घर में जाकर जमकर तोड़फोड़ की बल्कि 7 विधायकों के घरों को भी निशाना बनाया. सड़कों पर कारों को आग के हवाले कर दिया गया. लोगों की संख्‍या इतनी ज्‍यादा थी कि वहां मौजूद सेना और अन्‍य सुरक्षाबाल भी कुछ नहीं कर पाए. घाटी में इस वक्‍त इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. अगले दो दिन के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. Tags: Manipur News, Manipur violence updateFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed