अब निकाल लीजिए रजाई क्योंकि हिमालय से बिहार की ओर चल पड़ी सर्दी पछुआ की दस्तक
Bihar Weather Cold Wave :हिमालय की ऊंचाइयों पर गिरी ताजा बर्फ अब बिहार के लोगों की रगों में सिहरन बनकर उतर आई है. उत्तर-पश्चिम से बह रही पछुआ हवाओं ने मौसम का पूरा मिजाज बदल दिया है. सुबह की धुंध, दिन की मद्धिम धूप और शाम की सर्द लहर-सब मिलकर बता रही हैं कि अब ठंड का असली मौसम शुरू हो चुका है.