डिग्री के बाद भी नहीं मिली नौकरी पर नहीं हुए हताश शहर को परोसने लगे मिठास
धनबाद के झरिया के रामबाबू को जब पढ़ाई के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने जिलेवासियों को मीठा परोसने का जिम्मा उठाया. आज उनके रबड़ी-जलेबी के ठेले पर दिन-रात भीड़ लगी रहती है. वे अपने खास स्वाद को ब्रांड में बदलना चाहते हैं.