काला तेंदुआ देखा है आपने नयागढ़ के जंगल में दिखा दुर्लभ नजारा
काला तेंदुआ देखा है आपने नयागढ़ के जंगल में दिखा दुर्लभ नजारा
आपने तेंदुआ तो देखा होगा, चित्तीधारी और पीले रंग के ये जीव काफी खतरनाक होते हैं. लेकिन ओडिशा के नयागढ़ जंगल में एक दुर्लभ नजारा दिखा. यहां एक काला तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया. वीडियो को वहां के डीएफओ ने शेयर किया. यह सामान्य तेंदुए की प्रजाति का एक दुर्लभ रूप है जो एक जीन मोडिफिकेशन के कारण होता है. इससे जानवर का शरीर काला पड़ जाता है.