देश के सबसे बड़े बैंक को कितना मुनाफा सिर्फ ब्याज से कमा लिए सवा लाख करोड़
देश के सबसे बड़े बैंक को कितना मुनाफा सिर्फ ब्याज से कमा लिए सवा लाख करोड़
SBI Q2 Result : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपनी दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. बैंक ने बताया कि उसे सितंबर तिमाही में 18 हजार करोड़ से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ है. बैंक ने चालू वित्तवर्ष में करीब सवा लाख करोड़ रुपये तो सिर्फ ब्याज से ही कमा लिए हैं.
नई दिल्ली. नया चेयरमैन मिलने के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को अपना तिमाही रिजल्ट जारी किया. एसबीआई ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 28 फीसदी बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सरकारी बैंक ने बताया कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये रहा था. एसबीआई ने सितंबर तिमाही में जमकर लोन बांटे और चालू वित्तवर्ष में उसका लोन बुक भी खूब बढ़ा है.
एसबीआई ने शुक्रवार को जारी तिमाही रिजल्ट में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से कमाई 12.32 फीसदी बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है, जबकि ब्याज से शुद्ध इनकम पिछले साल के 39,500 करोड़ रुपये से 5.37 फीसदी बढ़कर 41,620 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. हालांकि, बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन मामूली रूप (15 आधार अंक) से घटकर 3.14 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले की तिमाही में यह 3.22 फीसदी और पिछले साल 3.29 फीसदी रहा था.
ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के फैसले से डूब जाएगा 1.43 लाख निवेशकों का पैसा, साढ़े 5 साल से बंधी उम्मीद को लगा झटका
जारी करेंगे 20 हजार करोड़ के बॉन्ड
एसबीआई ने अपनी रिलीज में बताया कि बैंक के बोर्ड ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड जारी करने का अप्रूवल दे दिया है. यह बॉन्ड पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये जारी किए जाएंगे. एसबीआई के नए चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा, सिस्टम में जमा की दर 11 से 13 फीसदी की रेट से बढ़ रही है, जबकि कर्ज बांटने का रेट 13 से 14 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
बैंक ने कितना बांटा कर्ज
एसबीआई ने चालू वित्तवर्ष में करीब 39.21 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बांटा है, जो पिछले साल से 14.93 फीसदी ज्यादा है. इसमें घरेलू कंपनियों को सबसे ज्यादा 11.57 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मिला है. पिछले साल यह कर्ज 9.78 लाख करोड़ था. बैंक ने छोटे-मझोले उद्यमों को भी 4.57 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, जो पिछले साल से 17.36 फीसदी ज्यादा है. एसबीआई चेयरमैन ने बताया कि अब भी 6 लाख करोड़ रुपये के कॉरपोरेट लोन पाइपलाइन में हैं.
कितना पैसा जमा हुआ
एसबीआई ने दूसरी तिमाही में 51.17 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट हासिल किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.13 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान बैंक का करंट अकाउंट डिपॉजिट भी 10 फीसदी बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि बचत खाते में जमा किया पैसा 16.88 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसी तरह, टर्म डिपॉजिट में भी 29.45 लाख करोड़ जमा किए गए जो पिछले साल से 12.51 फीसदी ज्यादा है.
Tags: Business news, Make a profit, Sbi, SBI BankFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed