किसके सैंपल से बदला गया नाबालिग का ब्लड पुणे हिट एंड रन केस में छापेमारी तेज
किसके सैंपल से बदला गया नाबालिग का ब्लड पुणे हिट एंड रन केस में छापेमारी तेज
Pune Hit And Run: पुणे क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल गया, ताकि यह पता चल सके कि आखिर वो ब्लड सैंपल अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का लिया. नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को डॉक्टरों ने कथित तौर पर अस्पताल में बदल दिया था.
हाइलाइट्स नशे में धुत नाबालिग की ब्लड सैंपल रिपोर्ट बदल दी गई थी. ऐसा करने का मकसद उसके ब्लड से नशे की पुष्टि नहीं होने देना था. पुणे क्राइम ब्रांच इस प्रकरण में जुटे 3 डॉक्टरों को अरेस्ट कर चुकी है.
नई दिल्ली. पुणे के पोर्श कार हादसे के मामले में क्राइम ब्रांच की जांच बेहद तेज हो गई है. नाबालिग आरोपी का ब्लड सेंपल बदलने वाले डॉक्टरों को पहले ही पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. अब तफ्तीश की सुईं इस बात पर है कि कब, कैसे और किन परिस्थितिायों में उसके ब्लड सैंपल को बदला गया. क्राइम ब्रांच यह जानना चाहती है कि नाबालिग के ब्लड सैंपल चेंज करने के लिए उनकी जगह किसी मरीज का सैंपल रखा गया या फिर अस्पताल में स्टॉक में रखे ब्लड का इस्तेमाल किया गया.
पुणे पुलिस ने इस घटना के संबंध में अस्पताल के फॉरेंसिक औषधि विभाग के प्रमुख डॉ. अजय तावड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हलनोर और स्टाफ सदस्य अतुल घाटकाम्बले को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अलावा सरकार द्वारा गठित डॉक्टरों की एक तीन सदस्यीय समिति भी अस्पताल में ब्लड सैंपल बदलने की घटना की जांच कर रही है. पुणे के ससुन अस्पताल से गिरफ्तार डॉक्टरों ने नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल चेंज करके उसके स्थान पर किसी और के सैंपल का इस्तेमाल कर फर्जी रिपोर्ट बनाई थी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि रिपोर्ट में उसके नशे की हालत में होने की बात को छुपाया जा सके.
यह भी पढ़ें:- ब्रह्मा भी नहीं बता सकते… अजित पवार का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कांग्रेस ने यूं ली चुटकी
ब्लड सैंपल बदलने की हो रही जांच…
पुणे क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल गया, ताकि यह पता चल सके कि आखिर वो ब्लड सैंपल अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का लिया गया था या अस्पताल के स्टॉक में रखे ब्लड का ही इस्तेमाल करके रिपोर्ट तैयार कर दी थी. पुलिस को उस सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश है जब इस डॉक्टर ने नाबालिग आरोपी के सैंपल को डस्टबीन में फेंका हो.
हादसे में 2 इंजीनियरों की गई थी जान…
पुणे के कल्याणी नगर में नाबालिग आरोपी ने अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने दावा किया कि 17 वर्षीय आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था. पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि किशोर के रक्त के नमूनों को नष्ट किया गया और उसे किसी अन्य व्यक्ति के नमूनों से बदल दिया गया, जिससे शराब का कोई सबूत नहीं मिला. इस संबंध में डॉ. तावड़े तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Tags: Crime Branch, Pune news, Pune policeFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 20:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed