ब्लिंकिट कर्मचारी की हत्या महिला से थे अवैध संबंध रात को घर से निकला था
बहादुरगढ़ में एक युवक की गला काटकर हत्या।अवैध संबंधों के चलते की गई युवक की हत्या।महिला के पति समेत आरोपियों के खिलाफ बादली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।सुबह के समय पार्क में पड़ा मिला था युवक का शव।मृतक की पहचान 26 वर्षीय अजीत के रूप में।चरखी दादरी के धनसरी गांव का रहने वाला था अजीत।