वंदेभारत स्लीपर का ‘इंजन’ कौन सप्लाई कर रहा सीट और एसी किस कंपनी की कार से क्या कनेक्शन
Vande Bharat sleeper News- वंदेभारत स्लीपर ट्रेन विश्व की टॉप सुविधा वाली है, जो 17 जनवरी से शुरू हो रही है. पूरी तरह से स्वदेसी ट्रेन को कुल मिलाकर 72 वेंडर कोई न कोई पार्ट्स सप्लाई कर रहे हैं. जिससे आपका सफर सुविधाजनक और आरामदायक बन सके. इनमें प्रमुख कंपनियां कौन सी हैं और कौन कौन से पार्ट्स सप्लाई कर रही हैं, आइए जानें -