पश्चिम बंगाल: जिहादी संगठनों से संपर्क रखने वाले 2 संदिग्ध गिरफ्तार ATS मुंबई ने की मदद
पश्चिम बंगाल: जिहादी संगठनों से संपर्क रखने वाले 2 संदिग्ध गिरफ्तार ATS मुंबई ने की मदद
एसटीएफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अफसरों ने शनिवार को डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) से समीर हुसैन शेख और सद्दाम हुसैन खान को निर्मलनगर मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार किया है. इसमें एटीएस (ATS) मुंबई की मदद ली गई.
हाइलाइट्सआतंकी संगठनों से संपर्क रखने के आरोपी में 2 गिरफ्तार पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने की कार्रवाई, ATS से लिया सहयोग पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुुलासे
कोलकाता. एसटीएफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अफसरों ने शनिवार को डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) से समीर हुसैन शेख और सद्दाम हुसैन खान को निर्मलनगर मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार किया है. इसमें एटीएस (ATS) मुंबई की मदद ली गई. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि ये दोनों प्रतिबंधित जिहादी आतंकवादी संगठनों और अत्यधिक कट्टरपंथी गुप्त गतिविधियों के साथ नियमित संपर्क में थे. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे जल्द बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.
एसटीएफ को शक है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में थे. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी जिहादी संगठनों में भर्ती कराने को लेकर कई लोग सक्रिय है. ये लोग युवाओं को बहला-फुसलाकर आतंकी संगठनों में भर्ती कराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बंगाल से सटे राज्य असम में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आने पर अलकायदा से जुड़े 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ATS, Mumbai, West bengalFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 18:24 IST