एक्शन मोड में राज्य सरकार ले लिया बड़ा फैसला अब बिटिया रहेगी सुरक्षित

मुंबई के पास बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. इस मामले में स्कूल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

एक्शन मोड में राज्य सरकार ले लिया बड़ा फैसला अब बिटिया रहेगी सुरक्षित
मुंबई के पास ठाणे के बदलापुर में एक नामी निजी स्कूल में महज चार साल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में है. इस घटना को लेकर मंगलवार से मुंबई में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मंगलवार को भीड़ ने करीब 10 घंटे तक मुंबई लोकल रोक दिया था. वहीं बुधवार को भीड़ आरोपी के घर में घुस गई. वहां जमकर तोड़फोड़ की गई. विरोध प्रदर्शन के दबाव में राज्य सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. आरोप लगे थे कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी की. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर संचालन की अनुमति रद्द करने जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. आदेश में कहा गया कि राज्य के सभी निजी स्कूलों को विभाग के नए दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, जिसके तहत स्कूल परिसर में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. इसका पालन न करने पर वित्तीय अनुदान रोके जाने या स्कूल के संचालन परमिट को रद्द किए जाने जैसी कार्रवाई की जा सकती है. आदेश में कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज की सप्ताह में कम से कम तीन बार जांच की जानी चाहिए तथा यदि कोई भी चिंताजनक घटना कैमरे में दर्ज होती है तो पुलिस से संपर्क करना प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि स्कूल प्रबंधन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर स्कूल के सभी स्टॉफ पूरी पड़ताल करवाए. स्कूल को अपने सभी स्टॉफ के फोटो और जानकारी स्थानीय पुलिस को सौंपना होगा. Tags: Mumbai crime, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed