कांग्रेस का महंगाई के विरोध में निकाला गया राजभवन मार्च महज 10 म‍िनट में खत्‍म BJP ने कसा तंज

Bihar News: कांग्रेस का राजभवन मार्च सदाकत आश्रम से थोड़ी दूर ही निकला था कि बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने मार्च को रोक दिया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश राठौर, प्रतिमा दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, इसके बाद मार्च थोड़ी देर में ही खत्म हो गया.

कांग्रेस का महंगाई के विरोध में निकाला गया राजभवन मार्च महज 10 म‍िनट में खत्‍म BJP ने कसा तंज
पटना. बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों राजनीति गर्माई हुई है. शुक्रवार को कांग्रेस ने पटना में महंगाई के खिलाफ राजभवन मार्च निकाला. बिहार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हाथों में वस्‍तुओं के दामों की लिस्‍ट वाली तख्‍ती लेकर नारे लगाए. हालांकि, कांग्रेस का यह मार्च महज 10 मिनट में समाप्‍त हो गया. भाजपा ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) से बचने के लिए यह सब ड्रामा हो रहा है. बता दें कि ईडी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की है. कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है. महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी मार्च था. देश के सभी राज्‍यों में शुक्रवार को कांग्रेस ने मार्च निकाला. बिहार कांग्रेस ने भी सदाकत आश्रम से राजभवन तक मार्च निकाला. सदाकत आश्रम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में वस्तुओं के दामों की सूची वाली तख्तियां लेकर मार्च के लिए निकले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के समय के दाम और वर्तमान में वस्‍तुओं की सूची वाली तख्‍ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कांग्रेस का राजभवन मार्च सदाकत आश्रम से थोड़ी दूर ही निकला था कि बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने मार्च को रोक दिया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश राठौर, प्रतिमा दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, इसके बाद मार्च थोड़ी देर में ही खत्म हो गया. यह कोई फॉरेन यूनिवर्सिटी नहीं, बिहार का सरकारी स्‍कूल है जनाब! PHOTOS में देखें इसकी खूबसूरती कांग्रेस का मार्च 10 मिनट में ही खत्म सदाकत आश्रम से शुरू हुआ राजभवन मार्च चंद मीटर चलकर ही 10 मिनट में खत्म हो गया. सदाकत आश्रम से निकल कर राजभवन के लिए निकले कांग्रेस के मार्च में उस वक्‍त अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 10 मिनट बाद ही वापस लौटने लगे और खुद ही पुलिस जीप में बैठ कर अपनी गिरफ्तारी देने लगे. एक पुलिस जिप्सी में कम से कम 25 से 30 कार्यकर्ता खुद ही बैठ गए. पुलिस की गाड़ी भी पंक्‍चर हो गई. तमाम कोशिशों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लदी एकमात्र जिप्सी आगे बढ़ पा रही थी. छपरा: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 11 हुई, 11 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी  बीजेपी का तंज कांग्रेस के राजभवन मार्च पर बीजेपी ने विरोध जताया है. भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि यह सब ईडी से बचने की कवायद है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह में कहा कि कांग्रेस और राजद ने जितना घोटाला किया है और पैसे का गबन किया है अगर वो नहीं करती तो इतनी महंगाई नहीं होती. कांग्रेस के नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है, इसलिए महंगाई के नाम पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar Congress, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 13:55 IST