बिना कोचिंग पंक्चर की दुकान पर काम करने वाले सूरज का Navy में सेलेक्शन

Success Story: सूरज महादेव मोटे, हरलवाड़ी गांव के एक साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने पंक्चर की दुकान में काम करते हुए बिना किसी कोचिंग के भारतीय नौसेना की SSR पोस्ट के लिए सलेक्शन पाया.

बिना कोचिंग पंक्चर की दुकान पर काम करने वाले सूरज का Navy में सेलेक्शन
सोलापुर: मोहल तहसील के हरलवाड़ी गांव के साधारण परिवार से आने वाले सूरज महादेव मोटे ने भारतीय नौसेना की SSR पोस्ट में बिना किसी कोचिंग और कथिन परिस्थितियों के बावजूद सलेक्शन पाया है. बता दें कि अपनी पंक्चर की दुकान में काम करते हुए उन्होंने ये सफलता हासिल की, जिस कारण से चारों ओर उनकी सराहना हो रही है. सूरज ने चार साल तक मेहनत की. उनके इस सलेक्शन से गांव के लोग और परिवार वाले बेहद खुश हैं. सूरज जल्द ही ओडिशा में छह महीने की ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे. सूरज ने 12वीं तक साइंस की पढ़ाई की है और नौसेना की परीक्षा की तैयारी कर अपने परिवार का सपना पूरा किया है. दो महीने पहले उन्होंने नेवी की परीक्षा दी, जिसके रिजल्ट पिछले हफ्ते को घोषित हुए और वे इसमें पास हो गए. गांव के लोग और दोस्तों ने सूरज का सत्कार किया है. पिछले चार साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे सूरज की प्राथमिक शिक्षा जिला परिषद स्कूल और उच्च माध्यमिक शिक्षा देशमुख प्रशाला, कोरावली में हुई. परीक्षा की तैयारी के दौरान, सूरज अपनी पंक्चर की दुकान भी संभालते थे. वे सुबह पांच बजे उठकर आठ बजे तक पढ़ाई करते, फिर दुकान पर काम करते और दोपहर में कॉलेज जाते. वे पिछले चार साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जिसमें उनके चाचा ने उन्हें मार्गदर्शन दिया. एक साल की खेती में 3 लाख की कमाई, कुछ और नहीं करना बस सीताफल बोना है! छह महीने की ट्रेनिंग के लिए ओडिशा रवाना होंगे फिलहाल, सूरज जल्द ही छह महीने की ट्रेनिंग के लिए ओडिशा रवाना होंगे. दुकान संभालते हुए उन्होंने जो सफलता पाई है, वह पूरे गांव के लिए एक गर्व का विषय बन गया है. सूरज के माता-पिता, रिश्तेदार और गांववाले सभी इस खुशी में शामिल हैं. अब सूरज पूरे गांव और आस-पास के इलाकों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed