Gadhada Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस के कब्जे में है सीट

Gadhada assembly election Result 2022: गढ़डा विधानसभा चुनाव (Gadhada Vidhansabha Election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Gadhada Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस के कब्जे में है सीट
Gadhada Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. गढ़डा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. गढ़डा विधानसभा सीट बोटाद जिला और भावनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2020 के उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के हाथों में चली गई. इस बार बीजेपी ने शंभू प्रसादजी बलदेवदास टुंडिया (Shambhu Prasadji Baldevdas Tundiya) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने जगदीशभाई मोतीभाई चावड़ा (Jagdishbhai motibhai chawda) को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने रमेश परमार (ramesh parmar)  को मौका दिया है. बीजेपी ने उपचुनाव में झपट ली थी सीट गढ़डा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर भाजपा(BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों का वर्चस्व रहा है. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस में कब्जा किया था, लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने इसका बदला लेकर जीत का परचम लहराया था. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) का दखल कितना प्रभावशाली साबित होता है यह नतीजे आने पर तय होगा. कुछ ऐसे रहे थे पिछले चुनाव यहां साल 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के आत्माराम माखन भाई परमार को 71,912 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के मोहनभाई शंकरभाई सोलंकी को 48,617 वोट मिल पाए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 23,295 वोटों का रहा था. इसके अलावा 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मारू प्रवीण भाई टीड़ाभाई ने 9424 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. इस सीट पर ढाई लाख से ज्यादा मतदाता गढ़डा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 263850 है. इनमें 136315 पुरुष और 127534 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 26 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:13 IST