Siwan: सीवान में आज से शुरू होगी धान की खरीददारी किसानों के खाते में सीधे होगा भुगतान

बिहार के सीवान इस बार 109 समितियों द्वारा किसानों से धान की खरीददारी की जाएगी. धान खरीददारी के लिए सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने 109 समितियों को 9 करोड़ 74 लाख 61 हजार 805 रुपए कैश क्रेडिट दिया है.

Siwan: सीवान में आज से शुरू होगी धान की खरीददारी किसानों के खाते में सीधे होगा भुगतान
रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह सीवान. बिहार के सीवान जिले में आज (1 नवंबर) से धान की खरीददारी शुरू होने वाली है. इस बार धान की खरीददारी 109 समितियां करेंगी. इसके लिए सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने 109 समितियों को 9 करोड़ 74 लाख 61 हजार 805 रुपए कैश क्रेडिट कर दिया है. इस राशि से समिति द्वारा एक-एक लाट धान की खरीददारी की जाएगी. वहीं, जरूरत होने पर कैश क्रेडिट लिमिट को बढ़ाया जाएगा, ताकि लक्ष्य के अनुसार धान खरीदा जा सके. इस बाबत डीएसओ निकेश कुमार ने बताया कि विगत वर्ष 1.15 लाख एमटी धान की खरीददारी हुई थी. हालांकि इस बार का लक्ष्य अभी तय नहीं हो सका है. सीवान जिले के 19 प्रखंडों में चयनित 109 समितियों के द्वारा आज से लेकर 15 फरवरी तक किसानों से धान की खरीद करेंगी. वहीं, धान खरीदने के बाद समितियों द्वारा 31 जुलाई 2023 तक बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए भी गोदामों को चिन्हित किया जा रहा है. समर्थन मूल्य पर किसानों से होगी खरीददारी सीवान जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी होगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने धान की सामान्य श्रेणी के लिए समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. साथ ही 17 प्रतिशत नमी तक की धान की खरीददारी समिति करेगी. वहीं रैयत किसान (जमीन मालिक) से अधिकतम 250, क्विंटल और बटाईदार किसान से अधिकतम 100 क्विंटल ही धान की खरीद ही की जाएगी. ऐसे जाएगा किसानों के खाते में पैसा पहली बार बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के माध्यम से सीवान जिले के लाखों किसानों के खाते में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य जाएगा. एसएफसी द्वारा इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित सहकारी बैंकों में खाता खोला जाएगा. इसके पहले सहकारी बैंकों के द्वारा ही किसानों के खाते में राशि भेजी जाती रही है. क्या कहते हैं अधिकारी सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के ऋण पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि एक-एक समिति को 8 लाख 94 हजार 145 रुपए का सीसी उपलब्ध कराया गया है. इन समितियों को कुल धान क्रय के लिए 9.74 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट मुहैया करायी गयी है. सभी पैक्सों को एक-एक लाट धान का पैसा दिया गया है. धान की खरीददारी के बाद यह राशि आगे बढेगी. किसानों से धान खरीदने के 48 घंटे के अंदर ही पीएफएमएस के माध्यम से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध करा दिया जाएगा. खाते में राशि जाने पर किसानों को मोबाइल पर मैसेज के माध्‍यम से जानकारी हो जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान अपने बैंक का स्टेटमेंट निकलवा कर इसकी जांच कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agriculture Market, Bihar News, Farmer, Siwan newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 09:24 IST