MBBS करने वालों के लिए जरूरी खबर मेडिकल कॉलेजों से मांगी गई ये जानकारी

MBBS Academic Session: मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. NMC ने सभी मेडिकल कॉलेजों से फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण मांगा है.

MBBS करने वालों के लिए जरूरी खबर मेडिकल कॉलेजों से मांगी गई ये जानकारी
MBBS Academic Session: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सभी मेडिकल कॉलेजों से शैक्षणिक सेशन 2024-25 में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 29 अक्टूबर, 2024 को जारी एक नोटिफिकेशन इंफॉर्मेशन में एनएमसी ने यह निर्देश दिया कि कॉलेजों और संस्थानों को यह जानकारी एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर एक ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से जमा करनी होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर, 2024 को रात 12 बजे निर्धारित की गई है. एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के दौरान कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यह प्रवेश एनएमसी अधिनियम, 2019 और स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियमन, 2024 के अनुरूप हों. मुख्य मापदंडों में यह भी शामिल है कि प्रवेश स्वीकृत सीटों से अधिक न हो और उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही, 10+2 की योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण और नीट-यूजी (NEET-UG) में सफलता अनिवार्य है. एनएमसी ने एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रियाएं निर्धारित मानकों के अनुसार हों और मेडिकल एजुकेशन में पारदर्शिता को प्रोत्साहित किया जा सके. एनएमसी की नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को अपने छात्रों का प्रवेश विवरण आयोग की वेबसाइट पर 8 नवंबर, 2024 को मध्यरात्रि तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. इस तिथि के बाद संस्थानों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए “यूजी प्रवेश निगरानी मॉड्यूल” में छात्रों जानकारी भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये भी पढ़ें… CBSE 12वीं में 98.4% अंक, पहली बार में क्रैक किया NEET, ऐसे डॉक्टर बनने का आया ख्याल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, चौथे प्रयास में क्रैक किया JKPSC, ऐसे कुलगाम की लड़की ने रचा इतिहास Tags: Government Medical College, MBBS student, NEETFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed