उत्तराखंड में पहली ड्रोन कंपनी शुरू सीएम बोले- आपदा के वक्त काम आएगी तकनीक
उत्तराखंड में पहली ड्रोन कंपनी शुरू सीएम बोले- आपदा के वक्त काम आएगी तकनीक
देवभूमि उत्तराखंड में अब ड्रोन उद्योग भी आकार लेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में पहले ड्रोन उद्योग की शुरुआत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे नई क्रांति का आगाज होगा.
रुड़की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की के शुक्रवार को उत्तराखंड के पहले ड्रोन उद्योग का शुभारांभ किया. उन्होंने रामनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी का उद्धघाटन किया. इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीक विशेषज्ञ उपस्थित थे.
ड्रोन कंपनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड में ड्रोन का पहला उद्योग शुरू हुआ है और निश्चित रूप से नई क्रांति का आगाज होगा. उन्होंने कहा हमारे राज्य में आपदा आती है और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां बहुत कठिन हैं इसलिए ड्रोन टेक्नोलॉजी हमारे बहुत कारगर साबित होगी. पूरे राज्य को होगा फायदा
सीएम ने कहा कि आपदा के समय ड्रोन तकनीक का उपयोग तो बड़ी सुविधा होगी ही साथ ही ड्रोन का उद्योग लगना हमारे लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि राज्य को इसका पूरा फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने भी साइंस एंड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने काम किया है इसलिए उस क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. पीएम बोले थे ड्रोन जीवन को आसान बनाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई में भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया था. इस दौराने उन्होंने स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का भी दौरा किया था. उन्होंने देश के युवाओं की इनोवेटिव भावना से उत्साहित पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाने के लिए समय भी निकाला था. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि ड्रोन, पूरे भारत में विकास पर नज़र रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पीएम ने कहा, “चाहे आपदा प्रबंधन हो, कृषि हो, निगरानी हो, मीडिया हो या पर्यटन; ड्रोन जनता को सेवाएं प्रदान करने में क्रांति लाने के साथ साथ जीवन को भी आसान बनाएंगे. पीएम ने कहा था कि सरकार, भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को पूरा सहयोग देगी. रामनगर हादसे पर जताया दुख
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार और आपदा प्रबंधन समूह हादसे पर राहत और बचाव कार्य के लिए काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Drone, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 19:05 IST