लखनऊ बॉय हैं विजय उपाध्याय आज इनके इशारे पर ऑस्ट्रिया में वंदे मातरम की गूंज
ऑस्ट्रिया के विएना में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में धुन बजा रहे इस ऑर्केस्ट्रा को विजय उपाध्याय लीड कर रहे थे. विजय दुनिया के जाने-माने म्यूजिक कंडक्टर हैं. पीएम मोदी ने भी भारत के इस सांस्कृतिक राजदूत की तारीफ की है.
लखनऊ में जन्मे उपाध्याय को संगीत विरासत में मिला. उनकी मां ने उन्हें बचपन से ही पियानो सिखाना शुरू कर दिया था. बाद में उन्होंने तबला और कथक में भी महारत हासिल की. विजय के ब्लॉग के मुताबिक, किशोर उम्र में ही उन्हें कंडक्टिंग का शौक़ चढ़ा और 14 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने स्कूल के क्वायर को लीड किया.
यह भी पढ़ें- ‘ऐसा कुछ नहीं है…’ कपिल सिब्बल ने भरी अदालत में प्रज्वल रेवन्ना की मां पर कही ऐसी बात, भड़क गया सुप्रीम कोर्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद उपाध्याय ऑस्ट्रिया चले गए. वहां उन्होंने ग्राज़ में संगीत और प्रदर्शन कला विश्वविद्यालय से अपने कौशल को और निखारा. उन्होंने पूर्वी स्टायरिया में गाना बजानेवालों और ब्रास बैंड का संचालन किया. इस दौरान उन्होंने खुद को ऑस्ट्रियाई संस्कृति में डुबो दिया और वहां की स्थानीय भाषा भी सीखी.
Tags: PM Modi, World news