ये है हैदराबाद की 150 साल पूरानी निजाम की हैंड लिफ्ट बिना बिजली के करती है काम देखें वीडियो!

हैदराबाद में 150 साल पुरानी हैंड-लिफ्ट आज भी चालू है और इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती. यह लिफ्ट छठे निजाम मीर महबूब अली खान के दौर की है और निजाम अपनी पोशाक बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे. लिफ्ट पूरी तरह रस्सियों और भारी-भरकम गियर्स पर आधारित है, जिससे आठ लोगों के वजन को मात्र दो व्यक्ति आसानी से ऊपर खींच सकते हैं. डेढ़ सदी बाद भी यह लिफ्ट सुरक्षित और मजबूत बनी हुई है और हैदराबाद की नवाबी विरासत का एक जीवंत उदाहरण है.

ये है हैदराबाद की 150 साल पूरानी निजाम की हैंड लिफ्ट बिना बिजली के करती है काम देखें वीडियो!