इस राज्‍य में सड़क के गड्ढों का इलाज करने आया 15 करोड़ का डॉक्टर मिनटों में सड़क हुई चकाचक

Road Doctor Revolution: 1.5 करोड़ की रोड डॉक्टर मशीन सरकारी खजाने के लिए गेम चेंजर साबित हो रही है. पारंपरिक मैन्युअल मरम्मत में बार-बार टेंडर और भ्रष्टाचार से भारी नुकसान होता है. यह मशीन कम सामग्री और कम समय में टिकाऊ मरम्मत करती है. बार-बार होने वाले खर्च को रोककर यह टैक्सपेयर्स के अरबों रुपये बचाएगी. यह आधुनिक तकनीक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी कार्यप्रणाली का नया उदाहरण है.

इस राज्‍य में सड़क के गड्ढों का इलाज करने आया 15 करोड़ का डॉक्टर मिनटों में सड़क हुई चकाचक