इस राज्य में सड़क के गड्ढों का इलाज करने आया 15 करोड़ का डॉक्टर मिनटों में सड़क हुई चकाचक
Road Doctor Revolution: 1.5 करोड़ की रोड डॉक्टर मशीन सरकारी खजाने के लिए गेम चेंजर साबित हो रही है. पारंपरिक मैन्युअल मरम्मत में बार-बार टेंडर और भ्रष्टाचार से भारी नुकसान होता है. यह मशीन कम सामग्री और कम समय में टिकाऊ मरम्मत करती है. बार-बार होने वाले खर्च को रोककर यह टैक्सपेयर्स के अरबों रुपये बचाएगी. यह आधुनिक तकनीक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी कार्यप्रणाली का नया उदाहरण है.