आजादी के 75 साल: झारखंड की इस बस्ती में एक ही घाट पर पानी पीते हैं आदमी और जानवर देखें तस्वीरें
आजादी के 75 साल: झारखंड की इस बस्ती में एक ही घाट पर पानी पीते हैं आदमी और जानवर देखें तस्वीरें
गिरिडीह. जिले की तीसरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव बदरौनी में लगभग एक हजार की आबादी है. मगर आजादी के 75 वर्ष होने के बावजूद यहां पर पीने का स्वच्छ जल की व्यवस्था सरकार की तरफ से अभी तक नहीं की गई है. गांव में न ही चापा नल है और न ही कुआं. ऐसे में ग्राम वासियों को नदी और तालाब के पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि इन्हीं नदी और तालाब का पानी जानवर भी पीते हैं.