चाईबासा के जंगल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई मुठभेड़ के बाद भाग खड़े हुए नक्सली बंकर ध्वस्त
चाईबासा के जंगल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई मुठभेड़ के बाद भाग खड़े हुए नक्सली बंकर ध्वस्त
Search Operation: झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर के मुताबिक, जंगल में अनल दा के दस्ते की मौजूदगी की सूचना थी. इसी सूचना के बाद CRPF की कोबरा 209 की बटालियन के साथ जिला बल के जवान टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास जंगल में जैसे ही पहुंचे अजय महतो उर्फ बुधराम महतो के दस्ते ने पुलिसवालों पर निशाना साध फायरिंग शुरू कर दी. तब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
रांची. झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. आलम यह है कि घने जंगल और पहाड़ भी अब नक्सलियों का सुरक्षा कवच नहीं बन पा रहे. झारखंड पुलिस अब उनकी मांद में घुसकर उन्हें खदेड़ रही है. बुधवार को नक्सलियों के सुरक्षित गढ़ माने जानेवाले चाईबासा जिले के रेंगरा में भीषण मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त कर दिया गया. इस बंकर से कई समान बरामद किए गए, जिसमें दैनिक जरूरत के समान के साथ नक्सली साहित्य भी हैं.
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर के मुताबिक, जंगल में अनल दा के दस्ते की मौजूदगी की सूचना थी. पता चला था कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में इकट्ठा हुए हैं. इसी सूचना के के बाद CRPF की कोबरा 209 की बटालियन के साथ जिला बल के जवान टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास जंगल में जैसे ही पहुंचे अजय महतो उर्फ बुधराम महतो के दस्ते ने पुलिसवालों पर निशाना साध फायरिंग शुरू कर दी. तब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों के पांव उखड़ गए और वे जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.
आईजी अभियान के अनुसार कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना मिली है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान नक्सलियों का एक बंकर भी ध्वस्त किया गया. पुलिस ने इस बंकर से काफी मात्रा में नक्सलियों के खाने-पीने का सामान, नक्सल साहित्य और मेडिकल किट भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर अजय महतो भी मौजूद था. पुलिस की फायरिंग से घबराकर दस्ते के साथ वह फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Anti naxal operation, Chaibasa news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 23:54 IST