गजब है भाई! केरल का वो चर्च जहां लोग रेशम और चंदन से करते हैं पूजा
Kerala: चंदनकावु चर्च सभी धर्मों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां लोग चंदन, दीपक और धागा चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं. 300 साल पुराना यह चर्च चमत्कारों और आध्यात्मिक अनुभवों से भरा एक पवित्र स्थल माना जाता है.
