72 घंटे में ₹1600 से बना लिए ₹3100 करोड़ अपार्टमेंट खरीदने टूट पड़ी जनता

NCR Luxury Housing Project: दिल्‍ली एनसीआर में रियल्‍टी सेक्‍टर लगातार कुलांचे मार रहा है. कोरोना काल के बाद हाउसिंग सेक्‍टर लगातार ग्रो कर रहा है. लग्‍जरी हाउसिंग प्रोजेक्‍ट के प्रति लोगों ने जबरदस्‍त रुझान दिखाया है.

72 घंटे में ₹1600 से बना लिए ₹3100 करोड़ अपार्टमेंट खरीदने टूट पड़ी जनता
नई दिल्‍ली/गाजियाबाद. कोरोना काल के बाद से दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में रियल्‍टी सेक्‍टर में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है. NCR के प्रमुख शहरों में से एक गाजियाबाद में लग्‍जरी हाउसिंग प्रोजेक्‍ट के लॉन्‍च होते ही सभी अपार्टमेंट बिक गए. लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया. प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च होने के महज 72 घंटे में ही सारे फ्लैट लोगों ने खरीद लिए. बिल्‍डर ने तीन दिन में ही 1600 करोड़ रुपये लगाकर 3100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इसका मतलब यह हुआ कि बिल्‍डर ने कुछ ही घंटों में दोगुना मुनाफा कमा लिया. बता दें कि COVID-19 संक्रमण के चलते रियल्‍टी सेक्‍टर में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों ने नए घर के प्रति अपनी रुचि दिखाने लगे हैं. यह प्रोजेक्‍ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित है और इसमें 32-32 मंजिल के 10 टावर होंगे. दरअसल, देश की नामी रियल्‍टी फर्म गौड़ ग्रुप ने गौड़ NYC रेजिडेंस नाम से लग्‍जरी हाउसिंग प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किया था. इसके तहत 1216 अपार्टमेंट बनाने की प्‍लानिंग है. रियल्‍टी फर्म ने 1200 से ज्‍यादा अपार्टमेंट के लिए बुकिंग शुरू की थी. महज 72 घंटों में ही सभी अपार्टमेंट की बुकिंग हो गई. गौड़ ग्रुप ने इस प्रोजेक्‍ट में 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. वहीं, अपार्टमेंट की बुकिंग से कंपनी ने 3100 करोड़ रुपये का राजस्‍व बना लिया. गौड़ ग्रुप ने कुछ दिनों पहले ही लग्‍जरी हाउसिंग प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च करने की घोषणा की थी. खत्‍म हुआ 8 साल का इंतजार, ग्रेटर नोएडा वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, एक फैसले से चमकी किस्‍मत गाजियाबाद में 12 एकड़ में फैली सोसाइटी रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गौड़ ग्रुप ने गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस प्रोजेक्‍ट के तहत सभी 1,216 अपार्टमेंट पहले ही बेच दिए हैं. रियल्‍टी फर्म का यह प्रोजेक्‍ट गाजियाबाद में 12 एकड़ क्षेत्र में फैला है. गौड़ ग्रुप के चेयरमैन और सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा, ‘हमने प्रोजेक्‍ट पेश करने के तीन दिन के भीतर ही 1,200 से ज्‍यादा सभी यूनिट्स बेच दी हैं. हमारी कुल बिक्री 3,100 करोड़ रुपये की रही.’ मनोज गौड़ रियल एस्टेट क्षेत्र के शीर्ष निकाय क्रेडाई के भी चेयरमैन हैं. उन्‍होंने बताया कि इस परियोजना की बहुत मांग थी और कंपनी को 3000 से अधिक ग्राहकों से इंट्रेस्‍ट लेटर मिले थे. इन्‍होंने प्रोजेक्‍ट में रुचि दिखाई थी. लाइव लॉटरी से अलॉटमेंट मनोज गौड़ ने बताया कि पारदर्शिता के लिए हमने यूट्यूब मंच पर लाइव लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए. प्रोजेक्‍ट लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुल इन्‍वेस्‍टमेंट लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा. इनमें से 1,200 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर खर्च किए जाएंगे. कंपनी की इस परियोजना में कुल 30 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को डेवलप किया जाएगा. वहीं, गौड़ ग्रुप के डायरेक्‍टर सार्थक गौड़ ने इस प्रोजेक्‍ट की मजबूत मांग का श्रेय ग्रुप के प्रति लोगों की विश्वसनीयता पिछले रिकॉर्ड और ब्रांड इमेज को दिया. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रीमियम घरों के लिए बाजार की मांग को भी दर्शाता है. यह परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित है और इसमें 32-32 मंजिल के 10 टावर होंगे. Tags: Business news, Delhi news, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 19:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed