राफेल का छलावा: 30 किलो की लटकन ने उड़ाए PAK एयरफोर्स के होश

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को लगा कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय फाइटर जेट्स को पकड़ लिया है और उसकी मिसाइलें उन्हें हवा में उड़ा देंगी, लेकिन हकीकत में हुआ कुछ और ही. भारत ने ऐसा तकनीकी जाल बिछाया कि पाकिस्तान की मिसाइलें असली विमान को छोड़कर एक 30 किलो की ‘लटकन’ पर फटती रहीं और असली फाइटर जेट आराम से टारगेट को तबाह कर लौट आए.

राफेल का छलावा: 30 किलो की लटकन ने उड़ाए PAK एयरफोर्स के होश