नीली साड़ी और नीली टीशर्ट अंबेडकर के रंग में रंगे कांग्रेस नेता
नीली साड़ी और नीली टीशर्ट अंबेडकर के रंग में रंगे कांग्रेस नेता
नई दिल्ली: राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है. कांग्रेस शाह के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रही है और उनके इस्तीफे और माफी की मांग कर रही है. गुरुवार को इंडिया गठबंधन ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक मार्च करेंगे और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी नीली टीशर्ट में नजर आए और प्रियंका गांधी नीली साड़ी में नजर आईं.