इस आईटी शेयर में 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट फिर भी दे रही 440% डिविडेंड
इस आईटी शेयर में 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट फिर भी दे रही 440% डिविडेंड
Stock Market : शेयर बाजार में आज सोनाटा सॉफ्टवेयर का दिन इतिहास का सबसे काला दिन साबित हुआ. आलम ये रहा कि साल 2005 में शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दिखी. कंपनी के स्टॉक शुरुआत में 13 फीसदी टूटकर खुले थे.
हाइलाइट्स 8 मई बुधवार को 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. यह एक दिन में 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. दिसंबर-मार्च तिमाही में 110 करोड़ रुपये प्रॉफिट बताया है.
नई दिल्ली. एक ऐसा आईटी शेयर जिसने 4 साल में ही 5 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया और आज 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट दिख रही है. कंपनी में यह गिरावट तिमाही नतीजों को देखने के बाद आई है, जहां सालाना प्रॉफिट 3 फीसदी कम हो गया है. इसका असर शेयर बाजार में कंपनी के प्रदर्शन पर दिखा और 8 मई बुधवार को 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. यह एक दिन में 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) की. इस कंपनी ने दिसंबर-मार्च तिमाही में 110 करोड़ रुपये प्रॉफिट बताया है, जो पिछले साल से 3 फीसदी कम है. कंपनी ने साल 2005 में शेयर बाजार में कदम रखा था और तब से अब तक इतनी बड़ी गिरावट नहीं दिखी है. बुधवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर एनएसई पर 552 रुपये के भाव पर खुले, जो उसके पिछले बंद भाव 638 रुपये से 13.5 फीसदी गिरावट पर थे. कारोबार के दौरान एक समय शेयर गिरकर 545 रुपये पर पहुंच गए, जो 14.6% की सीधी गिरावट थी. अगर कंपनी के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो 27 फरवरी को 870 रुपये पर थे. यहां से 37 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
ये भी पढ़ें – आज औंधे मुंह गिरा रेखा झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर, आगे और डूबेगा या चढ़ेगा? जानें एनालिस्ट्स की राय
कंपनी दे रही 440 फीसदी लाभांश
इस गिरावट के पहले ही सोनाट सॉफ्टवेयर ने 440 फीसदी लाभांश की घोषणा कर दी थी, जो 1 रुपये के वैल्यू पर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति स्टॉक 4.40 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, फाइनल डिविडेंड के लिए कंपनी को सालाना बैठक यानी एजीएम में शेयरहोल्डर्स से भी अनुमति लेनी होगी.
4 साल में गुना रिटर्न दिया
सोनाटा सॉफ्टवेयर के स्टॉक में अभी भले ही गिरावट दिख रही है, लेकिन बीते 4 साल से इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों की झोली भर दी है. इस दौरान 580 फीसदी यानी करीब 6 गुना रिटर्न दिया है. 8 मई, 2020 को कंपनी के शेयर 78.88 रुपये के भाव पर थे, जो 8 मई 2024 को 538.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. बीते 3 साल में कंपनी के स्टॉक 140 फीसदी चढ़े हैं, जिसका मतलब है कि 2020 और 2021 में यह स्टॉक धूम मचा रहा था.
फिर पकड़ेगा रफ्तार
कंपनी के एमडी और सीईओ सुधीर धीर ने दावा किया है कि आज की गिरावट से निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए. हमारे फंडामेंटल्स और बिजनेस एक्सपेंशन काफी मजबूत हैं. जल्द ही स्टॉक फिर रफ्तार पकड़ेंगे. उन्होंने कहा, कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस सालाना आधार पर 34 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है. लिहाजा इस गिरावट से जल्द रिकवरी करते हुए स्टॉक फिर तेजी की राह पर लौट आएंगे.
Tags: Business news in hindi, Share market, Shares, Stock marketFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed