CM नीतीश पर बरसे तारकिशोर प्रसाद कहा- PM मोदी की बराबरी करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा

Bihar News: पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबरी की बात करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश को तो नीतीश कुमार बचा नहीं सके, अब देश का नेता बनने का सोच रहे हैं

CM नीतीश पर बरसे तारकिशोर प्रसाद कहा- PM मोदी की बराबरी करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 2024 में बीजेपी को 50 सीटों पर समेट देने वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यह बयान हास्यस्पद है और उनके अवसाद को दर्शाता है. तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि जेडीयू ने बीजेपी से अलग होकर 2019 में दो लोकसभा सीटें जीती थी, और फिर बीजेपी के साथ होने पर फिर उसे लोकसभा की 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बराबरी की बात करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश को तो नीतीश कुमार बचा नहीं सके, अब देश का नेता बनने का सोच रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को सीटें कम होने पर भी उन्नति करने का मौका दिया. नीतीश कुमार को 2020 में जितनी सीटें आई थीं, उससे वो सरकार (बिहार में) बनाने के लायक नहीं थे. इस तरह की बात कर वो प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता और सबको जोड़ने की बात कर रहे हैं जबकि पटना में तेलगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई को-आर्डिनेशन नहीं दिखा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातों से ज्यादा उठक-बैठक हो रही थी. अभी कई विपक्षी दलों के साथ बैठक करनी है, आगे क्या-क्या होगा, देखते जाइए. विपक्षी दलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहै हैं, कितना सूर्य नमस्कार करना पड़ेगा इनको आगे देखना होगा. वहीं, मणिपुर के मामले में धनबल के आरोपों पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हाल के दिनों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएम) के चार विधायकों को आरजेडी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया था तो इसके लिए आरजेडी ने कितना पैसा दिया, यह भी बताएं. नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें. जिस तरह से टीआरएस, टीएमसी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच आपस में सहमति नहीं बन पा रही है तो ऐसे में नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनने का सपना नहीं देखना चाहिए. आरजेडी उन्हें सीएम बनने के लायक भी नहीं छोड़ेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 17:24 IST