नफरत की दुकान पर मोहब्बत का बोर्ड डोडा रैली में PM मोदी का राहुल पर अटैक

PM Modi Doda Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा में चुनावी सभा के साथ जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का एक पिलर हमारा मीडिया होता है, एक खबर आज मैंने पढ़ी कि अमेरिका गए एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ जुल्म किया गया, उसने अपनी कहानी पब्लिक के सामने रखी है.

नफरत की दुकान पर मोहब्बत का बोर्ड डोडा रैली में PM मोदी का राहुल पर अटैक
डोडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में डोडा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक-एक कर विपक्ष पर वार किए. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत का बोर्ड लगाकर वह बैठे हुए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये संविधान की बात करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं. पीएम मोदी ने डोडा में अपने संबोधन में आगे कहा कि लोकतंत्र का एक पिलर हमारा मीडिया होता है, एक खबर आज मैंने पढ़ी कि अमेरिका गए एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ जुल्म किया गया, उसने अपनी कहानी पब्लिक के सामने रखी है. अमेरिका की धरती पर एक भारतीय बेटे और एक पत्रकार के साथ कमरे में बंद करके जो व्यवहार हुआ है, क्या ये संविधान और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पढ़ें- PM Modi Rally Live: परिवारवाद, आतंकवाद, नफरत की दुकान… PM मोदी ने डोडा रैली में कांग्रेस पर खूब किए वार कांग्रेस के झूठे वादों से आपको सावधान रहना है पीएम मोदी ने आगे संबोधन में कहा आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है. कांग्रेस के झूठे वादों से आपको सावधान रहना है. कांग्रेस की सरकार का उदाहरण आप हिमाचल में देख सकते हैं. वहां वोट पाने के लिए उन्होंने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया. आज वहां हर कोई सड़क पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. ये दिखावा ये अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं. हकीकत क्या है, ये जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है. इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था. वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे. क्यों यहां के लोगों को वो हक नहीं मिलता था, जो बाकी देश में मिलता था. क्या कारण है कि यहां हमारे पहाड़ी भाई-बहनों को इतने वर्षों आरक्षण नहीं मिला. जम्मू कश्मीर में ये SC/ST और OBC का नाम तक नहीं लेते थे. Tags: Congress, PM Modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed