90s के वो 5 कांड जिनसे दहल गया था पूरा हिंदुस्तान Gen Z को तो शायद ही पता हो
ये जेन-जी का दौर है. आज के युवाओं का ताजा घटनाओं के बारे में शायद सबकुछ विस्तार में पता हो. 90 का दशक भारत के लिए खौफ और सनसनी के बारे में उनकी जानकारी शायद उतनी अच्छी ना हो. कभी राजनीति में हत्या, तो कभी प्यार के नाम पर जघन्य अपराध. तंदूर कांड से लेकर नितीश कटारा मर्डर तक, हर केस ने देश को हिला दिया. चलिए हम आपको ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताते हैं.