T20 WorldCup: भारत का मुकाबला मिनी इंडिया से 8 इंडियन से सजी है अमेरिकन टीम
T20 WorldCup: भारत का मुकाबला मिनी इंडिया से 8 इंडियन से सजी है अमेरिकन टीम
India VS USA T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत का मुकाबला ऐसी टीम से है, जिसके ज्यादातर खिलाड़ी कभी भारतीय टीम से खेलने का सपना देख चुके हैं. कुछ तो रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेले भी, लेकिन नेशनल टीम में जगह मिलता ना देख नेशन ही बदल गए.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत का मुकाबला ऐसी टीम से है, जिसके ज्यादातर खिलाड़ी कभी भारतीय टीम से खेलने का सपना देख चुके हैं. कुछ तो रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेले भी, लेकिन नेशनल टीम में जगह मिलता ना देख नेशन ही बदल गए. इन खिलाड़ियों में हरमीत सिंह से लेकर सौरभ नेत्रवलकर शामिल हैं. हरमीत, सौरभ समेत 8 खिलाड़ी अब अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं, जिससे भारत का अगला मुकाबला होना है.
भारत और अमेरिका की टीमों में सिर्फ खिलाड़ियों की पैदाइश की समानता नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों का प्रदर्शन भी अब तक एक जैसा ही रहा है. भारत और अमेरिका दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं. भारत और अमेरिका दोनों ही अब तक दो-दो मैच जीत चुके हैं. दोनों ही ग्रुप में अजेय हैं और दोनों ने ही पाकिस्तान को हराया है.
T20 World Cup में खेल रही एक ऐसी टीम जिसमें पंजाबी बोलने पर लगता है फाइन, कर चुकी है उलटफेर
अमेरिका की क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी हैं. इनमें सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, मोनांक पटेल, नीतीश कुमार, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह (जेसी) शामिल हैं. इसी कारण अमेरिकी टीम को ‘इंडिया बी’ भी कहा जा रहा है. पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा. अमेरिका की टीम में पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी भी है.
स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण
भारत और अमेरिका का यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर होगा. हॉट स्टार पर भी भारत-अमेरिका मैच लाइव देखा जा सकेगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल .
अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोंस, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.
Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Team india, United StatesFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 05:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed