आप ट्रेन में ‘वेंडरों’का खाना खाने से हो सकते हैं बीमार! रेलवे ने बताई वजह
आप ट्रेन में ‘वेंडरों’का खाना खाने से हो सकते हैं बीमार! रेलवे ने बताई वजह
चलती ट्रेन में वेंडर से खाना खरीदते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. इससे आप बीमार तक हो सकते हैं. भारतीय रेलवे ने स्वयं यात्रियों से मदद की गुहार लगाई है.
नई दिल्ली. चलती ट्रेन में वेंडर से खाना खरीदते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना आपको तय कीमत से ज्यादा चुकाना पड़ सकता है, साथ ही बीमार तक हो सकते हैं. भारतीय रेलवे ने स्वयं यात्रियों से मदद की गुहार लगाई है, जिससे इस तरह के ‘वेंडर’ को पकड़ा जा सके. ऐसे वेंडरों के खिलाफ अभियान भी चला रहा है. जानिए क्यों इन वेंडरों को पकड़ा जा रहा है?
ट्रेनों में रेलवे के वेंडरों के अलावा काफी संख्या में बीच सफर में अनाधिकृत वेंडर चढ़ जाते हैं. ये वेंडर यात्रियों से तय कीमत से ज्यादा वसूली करते हैं और कई बार इनके खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता भी खराब होती है, जिससे यात्री बीमार तक हो जाते हैं. इस संबंध में यात्री रेलवे ने शिकायत भी कर चुके हैं. रेलवे इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान चला रहा है.
अधिकारियों को निर्देश
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों व स्टेशनों पर अवैध वेण्डिंग करने वालों के विरुद्ध उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में अपने सभी अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिये हैं, जिसके चलते इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक 6547 अवैध वेंडरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनसे लगभग 55 लाख जुर्माना भी वसूला गया है.
यात्रियों से अपील
आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों से भी अपील की गयी है कि यदि ट्रेनों में व स्टेशनों पर किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना यूनिफार्म व आई कार्ड के खाने-पीने की वस्तुओं को बेच रहा हो, तो उससे कोई भी खाने-पीने की वस्तु लेकर न लें. साथ ही, साथ ऐसे व्यक्ति की जानकारी ट्रेनों में व स्टेशनों पर मौजूद आरपीएफ को दें या 139 टोल फ्री नंम्बर पर कॉल करके भी बता सकते हैं.
ऐसे पहचानें अधिकृत वेंडर को
अधिकृत वेंडरों पास आई कार्ड होता है और वो प्रॉपर वर्दी में होते हैं. इनके पास मेडिकल कार्ड भी होता है, मांगने पर यह यात्री को दिखाते हैं. अगर यात्री को किसी वेंडर पर शक होता है तो तत्काल आई कार्ड या मेडिकल कार्ड मांग सकता है, जिससे उसकी पहचान हो जाएगी.
Tags: Festival Special Trains, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed